मोबाइल से ब्लॉग बनाकर क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है?

 इस प्रश्न का स्पस्ष्ट उत्तर दिया जाय तो हाँ बिल्कुल कर सकते है और 100% बेहतर ढंग से कर सकते है और आपको इसका उदारहण चाहिए तो मेरे इस ब्लॉग से बेहतर दूसरा कोई उदारहण नही है जिसको मैं आज डेढ़ साल से मोबाइल से बनाकर मोबाइल से ही मैनेज कर रहा हूँ।यह ब्लॉग मैने जनवरी 2021 में मोबाइल से Blogger.com पर बनाया जहाँ Google Adsense का Approval लिया फिर मैं वर्डप्रेस पर इस ब्लॉग को ट्रांसफर किया आज की Date में इस ब्लॉग से सिर्फ Ads के जरिए $300 महीने की Earning होती है।

यह ब्लॉग मैने जनवरी 2021 में मोबाइल से Blogger.com पर बनाया जहाँ Google Adsense का Approval लिया फिर मैं वर्डप्रेस पर इस ब्लॉग को ट्रांसफर किया आज की Date में इस ब्लॉग से सिर्फ Ads के जरिए $300 महीने की Earning होती है।

आज तक इस ब्लॉग में ब्लॉग बनाने से लेकर, ब्लॉगर से वर्डप्रेस ट्रांसफर, ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने, Blog SEO करने ओर ब्लॉग से पैसे कमाने तक ब्लॉगिंग का जितना भी कार्य हुआ सभी कुछ मैने मोबाइल से किया है जब मैं ऐसा कर सकता हूँ तो आप क्यो नही करते है इसलिए मैं 100% कहता हूँ मोबाइल ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिग किया जा सकता है।

मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए?

जैसे किसी काम को शुरू करने के लिए हमें कुछ चीजो की जरूरत होती है उसी प्रकार आपको ब्लॉग बनाने के लिए भी कुछ चीजो की जरूरत होगी जो निम्न इस प्रकार हैं –

अच्छा Android Mobile

एक अच्छा नेट कनेक्शन

Blog Topic

एक अच्छा Blogging प्लेटफार्म

Domain

Hosting

Domain और Hosting ना लेकर भी आप फ्री में Blogger पर ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन फ्री की चीजे फ्री जैसी ही होती है वैसे भी ब्लॉगिंग को कैरियर के तौर पर लेकर पैसे कमाने के लिए आप अपनी चीजो पर भरोसा करना चाहिए फ्री की चीजो पर नही।

मै हमेशा वर्डप्रेस पर Domain और Hosting खरीद कर ब्लॉग बनाने की क्यो बात करता हूँ इसके लिए आप मेरी ये पोस्ट My Blogging Journey in Hindi पढ़े इसमें आपको समझ आयेगा फ्री के ब्लॉग में क्या दिक्कत आती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rs 1,156 crore order book & FIIs increase stake: Heavy buying witnessed in this multibagger civil construction stock; hit back-to-back 52-week high!

धाकड़ 5G मात्र रु 6,000 में लॉन्च हुआ, Infinix का चकाचक 8GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला फोन