सोच समझकर खरीदना यह Redmi फोन, खराब हुआ तो सुधरवाने में इतना आएगा खर्च
सोच समझकर खरीदना यह Redmi फोन, खराब हुआ तो सुधरवाने में इतना आएगा खर्च
कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने अपने नए Redmi K70 Series स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसके रिपेयर और स्पेयर पार्ट की कीमतें जारी की है। आप भी देखें बजट में है या नहीं
कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने अपने नए Redmi K70 Series स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फोन को लोगों ने हाथोंहाथ खरीदा और इसकी पॉपुरैलिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल 5 मिनट में इसके6,00,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गए थ। साराज का टाप- ऑफ-द-लाइन मॉडल Redmi K70 Pro है और अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। कंपनी ने चीन के लिए इसके रिपेयर और स्पेयर पार्ट की कीमतें जारी की है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर यह गलती से खराब हो जाए या इसका कोई पार्ट काम करना बंद कर दे, तो इसे सुधरवाने में कितना खर्च आएगा।
लिस्ट देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका मदरबोर्ड बदलना काफी ज्यादा महंगा है, जो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के आधार पर 2,390 युआन से 2,780 युआन तक है। डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की लागत 550 युआन है, और बैटरी कवर रिप्लेसमेंट की लागत 95 युआन है।
यहां Redmi K70 Pro के स्पेयर रिपेयर पार्ट्स की कीमतों की डिटेल दी गई है:
- डिस्प्ले की कीमत 550 युआन यानी करीब 6429
- मदरबोर्ड की कीमत स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के आधार अलग- अलग है, जैसे 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 2,390 युआन यानी करीब 27940 रुपये, 16GB+256GB वेरिएंट के लिए 2,430 युआन यानी करीब 28,407 रुपये,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें